24 New Corona Virus मिलने का Scientists ने किया दावा, चौंकाने वाला सच | Boldsky

2021-06-14 58

Amid renewed calls to probe into the origins of COVID-19, Chinese researchers said they had found a batch of new coronaviruses in bats. The newly found viruses in the bats include one that may be the second-closest yet (genetically) to the COVID-19 virus, CNN reported. The researchers say that their discoveries in southwestern China show just how many coronaviruses are there in bats and how many have the potential to spread to people. In a report published in the journal Cell, the Chinese researchers from Shandong University said, "In total, we assembled 24 novel coronavirus genomes from different bat species, including four SARS-CoV-2 like coronaviruses."

अभी दुनिया कोरोना वायरस से छुटकारा पाने की सोच रही है, वहीं चीन के वैज्ञानिकों ने 24 नए कोरोना वायरस खोज लिए हैं. इनमें से 4 कोरोना वायरस Covid-19 जैसे हैं. यानी खतरा चार गुना ज्यादा हो गया है. चीन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगा रहे थे, चमगादड़ों की जांच कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें इन 24 नए कोरोना वायरसों का पता लगा है. इनमें से एक वायरस इस समय कहर बरपा रहे SARS-CoV-2 वायरस से जेनेटिकली बहुत ज्यादा मिलता है. यानी दुनिया को और सतर्क रहने की जरूरत है . चीन के वैज्ञानिकों ने इन 24 कोरोना वायरसों को दक्षिण-पश्चिम चीन में मिलने वाले चमगादड़ों में खोजा है. साथ ही यह भी बताने की कोशिश की है कि इन 24 वायरसों में से कितने इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं. यह रिपोर्ट Cell जर्नल में प्रकाशित हुई है. शैनडोंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि हमने चमगादड़ों की अलग-अलग प्रजातियों में 24 नए कोरोना वायरस की खोज की है. इनमें से चार कोरोना वायरस ऐसे हैं जो वर्तमान में महामारी का सबब बने हुए कोविड-19 वायरस से मिलते-जुलते हैं. 24 नए कोरोना वायरस मिलने का वैज्ञानिकों ने किया दावा, चौंकाने वाला सच।

#24NewCoronaVirusInBats

Videos similaires